संयुक्त राष्ट्र में मिले US और India के राजदूत, दुनिया को Multipolar बनाने के लिए करेंगे काम
भारत और अमेरिका मिलकर दुनिया में बहुपक्षवाद के लिए काम करेंगे. संयुक्त राष्ट्र में तैनात दोनों देशों के राजदूतों की रविवार को हुई बैठक में यह सहमति बनी.from World News in Hindi, International News Headlines in Hindi, दुनिया की ताज़ा खबरें, World News Daily https://ift.tt/3sEMIKS
संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत के स्थाई प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति और अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड की बैठक में दुनिया भर में कोरोना वैक्सीन भेजने के लिए भारत (India) के प्रयासों की सराहना की. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने ट्वीट करके कहा, 'संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की स्थाई प्रतिनिधि लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड से मुलाकात हुई. इस दौरान सुरक्षा परिषद पर अमेरिकी राष्ट्रपति की प्राथमिकताओं को लेकर चर्चा भी हुई.'
दुनिया में कोरोना वैक्सीन भेजने पर भारत की सराहना
तिरुमूर्ति ने कहा कि बैठक में हमने अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर बल दिया. इस दौरान दुनिया भर कोरोना वैक्सीन भेजने पर भारत (India) के योगदान की सराहना की गई. फैसला लिया गया कि बहुपक्षवाद को मजबूत करने के लिए दोनों पक्ष साथ मिलकर काम करेंगे. इससे पहले संयुक्त राष्ट्र (UN) में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड ने सुरक्षा परिषद में अपने दूसरे समकक्षों के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें कीं.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें