Israel ने Syria पर किया Missile Attack, पूरी रात एक्टिव रहे सीरियाई एयर डिफेंस
अमेरिका के बाद अब इजराइल (Israel) ने सीरिया (Syria) पर धावा बोल दिया है. इजराइल ने रविवार रात को उसके कई इलाकों पर मिसाइलें (Missile Attack) दागी.from World News in Hindi, International News Headlines in Hindi, दुनिया की ताज़ा खबरें, World News Daily https://ift.tt/2ZZfTMB
इजराइल ने रविवार रात दागी कई मिसाइलें
सीरिया की सरकारी मीडिया के मुताबिक इजराइल (Israel) ने रविवार रात को कई मिसाइलें सीरिया (Syria) पर दागी. सरकारी टीवी ने एक अज्ञात सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया कि अधिकतर इजराइली मिसाइलों (Missile Attack) को दमिश्क के पास उनके निशाने तक पहुंचने से पहले ही गिरा दिया गया. मिसाइल हमलों को देखते हुए सीरिया के एयर डिफेंस सिस्टम और लड़ाकू जहाज पूरी रात एक्टिव रहे.
इजराइल (Israel) का यह हमला (Missile Attack) ऐसे वक्त में हुआ है, जब अमेरिका भी सीरिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है. इजराइल ने इससे पहले भी सीरिया (Syria) में ईरान से जुड़े सैन्य ठिकानों पर सैकड़ों हमले किए हैं. हालांकि खास रणनीति के तहत वह कभी भी इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं लेता और न ही इन अभियानों के बारे में बात करता है.
अमेरिका ने भी गुरुवार को सीरिया पर किया था हमला
इससे पहले अमेरिका ने भी गुरुवार को सीरिया (Syria) में इराकी सीमा के पास ईरान-समर्थित मिलिशिया संगठनों के ठिकानों पर हवाई हमले किए थे. अमेरिका ने कहा था कि यह हमला इस महीने की शुरुआत में इराक में रॉकेट हमले का जवाब था, जिसमें एक असैन्य कॉन्ट्रैक्टर की मौत हो गई थी. इस हमले में अमेरिकी सेवा से जुड़े एक सदस्य और गठबंधन सेना से संबंधित अन्य लोग घायल हो गए थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें