RRB NTPC Exam:RRB ने स्थगित की जयपुर के ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में होने वाली परीक्षा, तकनीकी कारणों से चलते लिया फैसला
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने एक एग्जाम सेंटर पर होने वाली NTPC भर्ती के चौथे फेज की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। इस बारे में जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक CBT- 1 के चौथे फेज में जयपुर के ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (सेंटर कोड: 2441) पर होने वाली परीक्षा तकनीकी कारणों से रद्द कर दी गई है। इस फेज की परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए अब परीक्षा पांचवे फेज में आयोजित होगी।
22 फरवरी से 03 मार्च तक की परीक्षा रद्द
रेलवे बोर्ड ने नोटिफिकेशन में बताया कि सेंटर पर 22 फरवरी से 03 मार्च तक की परीक्षा रद्द कर दी गई है। इससे पहले प्रभावित होने वाले कैंडिडेट्स को अब अगले फेज की परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसके लिए कैंडिडेट्स को उनके मोबाइल नंबर और ई-मेल पर जानकारी भेज दी जाएगी। साथ ही बोर्ड ने कैंडिडेट्स को सुझाव दिया है कि वे रेलवे भर्ती बोर्ड की हेल्प डेस्क पर भी संपर्क कर सकते हैं। लेटेस्ट अपडेट के लिए बोर्ड की वेबसाइट विजिट करते रहें।
03 मार्च तक जारी रहेंगे एग्जाम
NTPC भर्ती के चौथे फेज की परीक्षा 03 मार्च तक जारी रहेगी। चौथे फेज की परीक्षा करीब 16 लाख कैंडिडेट्स के लिए आयोजित की जा रही है। परीक्षा का शेड्यूल जारी होने के बाद बोर्ड ने इस फेज में दो एग्जाम डेट्स और बढ़ा दी थीं। पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षाएं कई फेज में मार्च तक आयोजित की जाएगी। करीब 1.3 करोड़ कैंडिडेट्स ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था, जिसके लिए करीब 1 साल अटकी यह परीक्षा अब आयोजित की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें