Ind vs Eng: टीम में लौटे विराट कोहली-इशांत शर्मा, 5 दिन की कैद के बाद शुरू हुई ट्रेनिंग
इंग्लैंड (England) के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Team) की अंतिम तैयारियां सोमवार शाम से शुरू हो गईं. पिछले बीते 5 दिनों से चेन्नई (Chennai) के होटल में क्वारंटीन हुई टीम इंडिया (Team India) पहली बार 1 फरवरी की शाम एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram) में हल्की-फुल्की ट्रेनिंग के लिए उतरी. भारतीय टीम ने सोमवार शाम अपना निर्धारित क्वारंटीन पूरा किया और टीम के सभी कोरोना टेस्ट भी नेगेटिव आए, जिसके बाद टीम को शुरुआती ट्रेनिंग की इजाजत मिली. हालांकि, असली प्रैक्टिस मंगलवार से ही शुरू होगी. इंग्लैंड (England) की टीम को भी मंगलवार से ट्रेनिंग की इजाजत मिल गई है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम 20 जनवरी को देश वापस लौट आई थी. इसके बाद BCCI की ओर से सभी खिलाड़ियों को एक सप्ताह का ब्रेक दिया गया था. इस दौरान सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर चले गए थे. 27 जनवरी को टीम के सभी खिलाड़ी वापस चेन्नई में एक-साथ जुटे और क्वारंटीन में थे.
आज से ट्रेनिंग, कल से नेट्स सेशन
सोमवार 1 फरवरी को भारतीय टीम का क्वारंटीन पूरा हो गया और खिलाड़ियों को शाम में आउटडोर ट्रेनिंग की इजाजत मिल गई. हालांकि, नेट्स सेशन की शुरुआत मंगलवार से ही हो पाएगी. BCCI ने एक बयान जारी कर बताया,
"भारतीय टीम ने चेन्नई में सोमवार को अपनी क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है. नियमित अंतराल पर इनके तीन टेस्ट किए गए थे और तीन निगेटिव आए हैं. टीम सोमवार शाम से अपनी पहली आउटडोर सेशन की शुरुआत करेगी. इसके बाद वह मंगलवार से नेटस ट्रेनिंग शुरू करेगी."
कोहली-ईशांत की वापसी
इसके बाद टीम इंडिया के सभी स्टार खिलाड़ी चिदंबरम स्टेडियम में उतर गए. भारतीय स्टेडियम में एक साल के इंतजार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी उतरे. इससे पहले मार्च में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच के दौरान टीम के खिलाड़ी मैदान में उतरे थे, लेकिन तब वह मैच नहीं हो पाया था.
BCCI ने सोमवार को टीम की तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें कप्तान विराट कोहली और सीनियर गेंदबाज इशांंत शर्मा भी टीम में वापस लौटे.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें