किसान आंदोलन को विदेशी समर्थन पर बोले सीएम योगी- प्रोपेगेंडा फैलाकर देश को अस्थिर करने की कोशिश
किसान आंदोलन को मिले विदेशी समर्थन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये देश को अस्थिर करने की कोशिश है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हम सभी भारतवासी एक साथ हैं और अपने देश के साथ खड़े हैं.
लखनऊ. कृषि कानूनों के खिलाफ बीते कई दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों को विदेशी हस्तियों का समर्थन मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. योगी ने विदेश से मिल रहे समर्थन पर कहा कि ये देश को अस्थिर करने की साजिश है. योगी ने आगे कहा कि हम सभी भारतवासी हैं और अपने देश के साथ खड़े हैं.
विदेशी हस्तियों के समर्थन को लेकर सीएम योगी ने ट्वीट भी किए हैं. योगी ने ट्वीट कर कहा, "निहित स्वार्थों के चलते देश के भीतर अथवा विदेशी शक्तियों द्वारा दुष्प्रचार एवं प्रोपेगेंडा फैलाकर राष्ट्र को अस्थिर करने हेतु किया गया कोई भी कृत्य भारत स्वीकार नहीं करेगा. हम सभी भारतवासी एक साथ हैं और अपने देश के साथ खड़े हैं."
निहित स्वार्थों के चलते देश के भीतर अथवा विदेशी शक्तियों द्वारा दुष्प्रचार एवं प्रोपेगेंडा फैलाकर राष्ट्र को अस्थिर करने हेतु किया गया कोई भी कृत्य भारत स्वीकार नहीं करेगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 3, 2021
हम सभी भारतवासी एक साथ हैं और अपने देश के साथ खड़े हैं।#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें