ICC टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में तूफान से पहले की खामोशी, खूब जमेगा रंग जब विराट और रूट में होगी जंग
ICC ने टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. नए रैंकिंग में बदलाव के नाम पर कुछ खास नहीं है. टॉप के 5 बल्लेबाजों की रैंकिंग में तो कतई नहीं. हां, समीकरण अगर बदला है तो वो ऊपर के 5 बल्लेबाजों के बाद का. यानी, टॉप 10 में जो आखिर के 5 हैं, उनमें उतार-चढ़ाव दिखा है. लेकिन, टॉप 5 को लिस्ट देख ऐसा लग रहा है जैसे कि उसमें तूफान से पहले की खामोशी है.
खैर, टॉप 5 में होने वाली चहलकदमी की बात करेंगे. लेकिन, उससे पहले बात करते हैं टॉप 10 के आखिरी 5 पोजीशन की. यहां भारत के लिए खुशी की बात है. क्योंकि उसके एक नहीं दो खिलाड़ियों ने छलांग लगाई हैं.
पुजारा ने पाकिस्तान के कप्तान को पछाड़ा
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने किए प्रदर्शन का इनाम चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को खूब मिला है.
पुजारा ने पाकिस्तान के बाबर को पटका
पुजारा 7वें से छठे नंबर पर आ गए हैं और इस छलांग के साथ उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को पछाड़ दिया है. बाबर नीचे खिसककर 7वें नंबर पर आ गए हैं. पुजारा के पास इंग्लैंड सीरीज एक बढ़िया मौका होगा टेस्ट रैंकिंग में टॉप 5 बल्लेबाजों के बीच अपना नाम शुमार कराने का.
रहाणे भी छोड़ सकते हैं बाबर को पीछे
उधर अजिंक्य रहाणे एक पायदान की उछाल लेकर 9वें से 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं. रहाणे नई रैंकिंग में बाबर आजम के ठीक पीछे हैं. जबकि उनके बाद टॉप 10 आखिर के 2 बल्लेबाज हेनरी निकोल्स और बेन स्टोक्स हैं. खास बात ये है कि बाबर आजम और रहाणे के बीच अंकों का फासला कुछ बड़ा नहीं है. बाबर के 755 रेटिंग पॉइंट हैं तो रहाणे के 748. यानी अगर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रहाणे ऑस्ट्रेलिया वाला ही फॉर्म बरकरार रखते हैं तो वो बड़ी आसानी से पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज को पीछे धकेल सकते हैं.
केन विलियम्सन नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज
अब बात टॉप 5 की, जहां न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 919 अंक के साथ बादशाहत को चोला पहने हैं. इनकी कुर्सी को हिला पाना फिलहाल नामुमकिन है. लेकिन भारत-इंग्लैंड 4 टेस्ट की सीरीज में जब उतरेंगे तो उनके पास मौका होगा नंबर 2 की पोजीशन पर कब्जा करते हुए विलियम्सन के करीब पहुंचने का. नई टेस्ट रैंकिंग में फिलहाल नंबर 2 और नंबर 3 की पोजीशन ऑस्ट्रेलिया के पास है. स्टीव स्मिथ 891 अंक लेकर दूसरे नंबर पर हैं जबकि तीसरे नंबर पर काबिज लाबुशेन के 878 अंक हैं.
विराट-रूट भिड़ेंगे तो बदलेगा समीकरण
विराट कोहली 862 अंकों के साथ चौथे नंबर पर हैं जबकि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 823 अंक से साथ ठीक उनके पीछे यानी 5वें नंबर पर हैं. लेकिन इन दोनों के पास मौजूदा सीरीज में मौका होगा रैंकिंग में टॉप की ओर कदम बढ़ाने का. जो रूट तो प्रचंड फॉर्म में हैं ही. इस साल विराट कोहली की बल्लेबाजी को देखने का इंतजार रहेगा. भारतीय संदर्भ में कहने का मतलब ये कि नई टेस्ट रैंकिंग में रहाणे और पुजारा को तो फायदा हुआ है पर विराट कोहली के नीचे खिसकने के बाद ऊपर चढ़ने का इंतजार रहेगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें