गाजीपुर बॉर्डर पर संग्राम और संसद का बजट सत्र, आज इन खबरों पर रहेगी देश की नजर
आज का दिन हंगामे की भेंट चढ़ सकता है। जहां एक तरफ आल से शुरू हो रहा बजट सत्र के हंगामेदार होना तय माना जा रहा है, ताे वहीं दूसरी तरफ गणतंत्र दिवस की हिंसा के बाद किसानों का संग्राम जारी है। इसे लेकर दिल्ली की सुरक्षा कडी कर दी गई है। इसके अलावा अभिनेता दीप सिद्धू ने एक बार फिर वीडियो जारी कर दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर सफाई पेश की है। आज हम पल पल की खबरें आप तक पहुंचाते रहेंगे, जिस पर देश और दुनिया की नजर बनी हुई है।
गाजीपुर बॉर्डर पर वापस लौटे किसान
गणतंत्र दिवस पर किसानों की 'ट्रैक्टर परेड' के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में हुई हिंसा की घटना के दो दिन बाद गाजीपुर बॉर्डर पर किसान वापस लौट रहे हैं। किसानों ने राकेश टिकैत को साथ देने का भरोसा दिया है। किसानों का दावा है कि कल हजारों की संख्या में गाजीपुर बॉर्डर पर और लोग जमा होंगे। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत नेभावुक होकर दो टूक कहा कि वह आत्महत्या कर लेंगे लेकिन आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे। उनके इंटरव्यू के दौरान रोने का वीडियो भी सामने आया है. देखते ही देखते यह वीडियो पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत कई जिलों के गांवों में तेजी से फैलने लगा और किसानों ने उनका समर्थन करने का फैसला किया. देर रात में ही यूपी के कई जिलों के किसान गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंच गए. देश के अन्य राज्यों से भी किसानों के पहुंचने की संभावना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें