Farmers Protest: किसानों को AAP का फुल सपोर्ट, मनीष सिसोदिया जाएंगे गाजीपुर, सिंघु पहुंचेंगे सत्येंद्र जैन
केंद्र की मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. गाजीपुर बॉर्डर पर भी किसानों का आंदोलन जारी है. यहां भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत आंदोलन पर बैठे हैं. राकेश के साथ काफी संख्या में किसान भी हैं.
उधर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज यानी शुक्रवार को गाजीपुर बॉर्डर जाएंगे. सुबह मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर बैठे किसान नेता राकेश टिकैत जी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी से किसानों के लिए पानी आदि की सुविधा के लिए कहा था. मुख्यमंत्री जी के आदेश पर पूरे इंतज़ाम रात ही में हो गए थे. मैं आज सुबह गाजीपुर बॉर्डर पर इसकी व्यवस्था देखने जाऊंगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें