राजस्थान रीट सिलेबस 2021 – Rajasthan REET Syllabus 2021
REET Level 1 & Level 2 Syllabus 2021 राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान रीट सिलेबस 2021 (REET 3rd Grade Teacher Syllabus 2021) के विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली हैं ! आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि इस सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी और नोटिफिकेशन पड़ ले , फिर आवेदन करे क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं ! Rajasthan Board of Secondary Education ने REET Syllabus 2021 जारी कर दिया है ! भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार राजस्थान ग्रेड 3 शिक्षक सिलेबस 2021 ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है ! साथ ही आप निचे दी गयी लिंक से भी REET Rajasthan Exam Pattern 2021 डाउनलोड कर सकते है !
REET Level 1 Exam Pattern 2021 (Class 1 to 5)
- परीक्षा लिखित वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।
- प्रश्न पत्र मे कुल 150 नंबर का होगा।
- प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होता है इसलिए पेपर कुल 150 अंकों का होगा।
- परीक्षा की समय अवधि 150 मिनट दी जाएगी।
- इस परीक्षा मे माइनस मार्किंग नहीं होगी।
REET Syllabus 2021 for Rajasthan Eligibility Examinations for Teachers (Level 1 & Level 2) is available here Subject Wise in Hindi & English. The REET 3rd Grade Teacher Exam 2021 Syllabus carries the topics i.e. Child Development & Pedagogy, Language 1, Language 2, and Subject Specific. So we are providing REET 3rd Grade Teacher Level 2 Hindi, English, Sanskrit, Urdu, Sindhi, Punjabi, Gujarati, Math, Science, Social Science Syllabus pdf here.
REET Level 2 Syllabus 2021 -Child Development and Pedagogy
- आनुवंशिकता और पर्यावरण की भूमिका (Role of Heredity and Environment)
- व्यक्तित्व और बुद्धिमत्ता (Personality & Intelligence)
- सीखने के लिए प्रेरणा और निहितार्थ (Motivation and Implications for Learning)
- बच्चे कैसे सीखते हैं और सोचते हैं (How children learn and Think)
- बाल विकास (Child Development)
- व्यक्तिगत मतभेद (Individual Differences)
- सीखने को प्रभावित करने वाले कारक (Factors Affecting learning)
- सीखने और उसकी प्रक्रियाओं का अर्थ और संकल्पना (Meaning and Concept of learning and its processes)
- प्रायोगिक ज्ञान (Experiential learning)
- समस्या को सुलझाना (Problem-solving)
- अवधारणा मानचित्रण, खोजी दृष्टिकोण (Concept Mapping, Investigatory approach)
- सीखने के सिद्धांत (Theories of learning) इत्यादि
REET Grade 3 Teacher Syllabus 2021 – Science
- सूक्ष्म जीवों (Micro-organisms)
- रासायनिक पदार्थ (Chemical Substances)
- प्राणी (Living Being)
- गर्मी और पदार्थ की संरचना (Heat & Structure of Matter)
- सौर मंडल (Solar System)
- मानव शरीर और स्वास्थ्य (Human body and health)
- पशु प्रजनन और किशोरावस्था (Animal Reproduction and Adolescence)
- बल और गति (Force and Motion)
- लाइट एंड साउंड (Light & Sound)
- विज्ञान और तकनीक (Science and Technology)
- प्राणी (Living Being) इत्यादि
REET 2021 Level 2 Syllabus – Mathematics
- आंकड़े (Statistics)
- भूतल क्षेत्र और मात्रा (Surface Area and Volume)
- प्रतिशत और सूचकांक (Percentage & Indices)
- बीजीय भाव (Algebraic expressions)
- ग्राफ़ (Graph)
- विमान के क्षेत्र का आंकड़ा (Area of Plane figures)
- रेखाएँ और कोण (Lines and Angles)
- वर्ग और वर्गमूल (Square & Square Root)
- सरल रेखीय समीकरण (Simple linear equation)
- घन और घन जड़ (Cube & Cube Root)
- ब्याज (Interest)
- अनुपात और अनुपात (Ratio and Proportion)
- कारक (Factors)
- विमान के आंकड़े (Plane figures)
- इत्यादि
- रचना और सरकार के कार्य (Composition and Functions of Govt)
- संसाधन और विकास (Resources and Development)
- भारत का भूगोल और संसाधन (Geography and Resources of India)
- भारतीय सभ्यता, संस्कृति और समाज (Indian Civilization, Culture, and Society)
- मौर्य और गुप्त साम्राज्य और गुप्तोत्तर काल (Mauryan & Gupta Empires and Post-Gupta Period)
- पृथ्वी के मुख्य घटक (Main Components of the Earth)
- राजस्थान का भूगोल और संसाधन (Geography and Resources of Rajasthan)
- भारतीय संविधान और लोकतंत्र (Indian Constitution and Democracy)
- मध्यकालीन और आधुनिक काल (Medieval and Modern Period)
- राजस्थान का इतिहास और संस्कृति (History and Culture of Rajasthan) इत्यादि
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें