RRB NTPC एग्जाम:आज से शुरू होगी NTPC की भर्ती परीक्षा
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) के नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के पहले चरण की परीक्षा आज यानी 28 दिसंबर, सोमवार से शुरू हो रही है। पहले चरण के कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में करीब 23 लाख कैंडिडेट्स के शामिल होने की सूचना है। यह परीक्षा 13 जनवरी तक जारी रहेगी। RRB ने परीक्षा से 4 चार दिन पहले यानी 24 तारीख को ही एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया था। कैंडिडेट्स RRB की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी परीक्षा
रेलवे भर्ती बोर्ड विभिन्न रेलवे जोन में NTPC सीबीटी- 1 का आयोजन सुबह की शिफ्ट में 10.30 बजे से और दोपहर की शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से किया जाएगा। परीक्षा की अवधि 90 मिनट है, हालांकि दिव्यांग कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा की अवधि 120 मिनट होगी।
3500 पदों पर होगी भर्ती
NTPC के करीब 3500 पदों पर भर्ती के लिए कुल 1.26 करोड़ उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। वहीं, परीक्षा से पहले RRB ने परीक्षा के दौरान कोरोना के मद्देनजर सुरक्षा के लिए गाइडलाइंस का एक वीडियो भी जारी किया है। बोर्ड की तरफ से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। साथ ही फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा और एग्जाम सेंटर पर छात्रों की थर्मल चेकिंग भी होगी।
RRB NTPC CBT पैटर्न
नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) पदों के लिए आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा (CBT) के पहले चरण का सीबीटी 90 मिनट का होगा। इसमें कुल 100 प्रश्न होंगे, जिसमें जनरल अवेयरनेस से 40, मैथ्स व रीजनिंग से 30-30 सवाल पूछे जाएंगे।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:
- सबसे पहले कोलकाता रीजन की ऑफिशियल वेबसाइट rrbkolkata.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की लिंक पर क्लिक करें।
- अब नया पेज खुलने पर लॉगिन डिटेल्स सबमिट करें।
- डिटेल्स भरते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
- इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें