ICSI CSEET 2020:ICSI ने जारी किया सीएस एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड
द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने सीएस एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। दिसंबर में होने वाली इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। CSEET 2020 का आयोजन 21 दिसंबर से 30 दिसंबर तक किया जाता है।
262 सेंटर्स पर होगी परीक्षा
कोरोना के दौरान आयोजित हो रही परीक्षा के लिए गाइडलाइंस भी जारी की गई है। देशभर के 262 विभिन्न सेंटर्स पर सभी गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए परीक्षा आयोजित होगी। यह गाइडलाइंस एडमिट कार्ड के पीछे दी गई है, जिसे कैंडिडेट्स पढ़ कर सकते हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का ठीक से पालन हो इसके लिए इंस्टीट्यूट ने 45 नए सेंटर्स और बढ़ा दिए है। परीक्षा के दौरान पूरे समय मास्क लगाना होगा। साथ ही परीक्षा केंद्र पर अपना सैनिटाइजर लेकर जाएं। ज्यादा जानकारी के लिए ICSI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
- होमपेज पर ICSI CSEET दिसंबर 2020 एडमिट कार्ड पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलने पर 17 डिजिट का रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
- डिटेल डालते ही एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
- अब इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट निकालकर रख लें।
- Step 1: Log on to the official website of the Institute of Company Secretaries of India - icsi.edu.
- Step 2: Click on the link that reads, "Executive & Professional (Old & New Syllabus) Admit Card : December 2020 Session of Examination.”
- Step 3: You will be directed to a new page where you will have to enter your ICSI CS registration number.
- Step 4: Tap on Get Admit Card.
- Step 5: Your ICSI CS December exam admit card 2020 will open on your screen.
- Step 6: Check your name and other details mentioned in the hall ticket before saving and taking a print out.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें