CAT answer key 2020 released Check Direct Link @iimcat.ac.in
CAT Answer Key 2020: 10 बजे जारी होगी कैट परीक्षा ‘आसंर की’ और रिस्पांस शीट, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
CAT Answer Key 2020: कल सुबह 10 बजे जारी होगी कैट परीक्षा ‘आसंर की’ और रिस्पांस शीट, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोडआधिकारिक सूचना के अनुसार उम्मीदवार कैट 2020 ‘आंसर की’ 11 दिसंबर की शाम 5 बजे देख पाएंगे।
CAT Answer Key 2020: हाल ही में 29 नवंबर 2020 को आयोजित किये गये कॉमन ऐडमिशन टेस्ट (सीएटी/कैट 2020) के लिए ‘रिस्पांट शीट’ और ऑफिशियल ‘आंसर की’ कल जारी की जाएगी। परीक्षा आयोजित करने के वाले आईआईएम इंदौर द्वारा कैट परीक्षा पोर्टल, iimcat.ac.in पर जारी अपडेट के मुताबिक कैट 2020 परीक्षा के लिए जारी की जाने वाली ‘आंसर की’ को लेकर आपत्ति दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन पेज को कल, 8 दिसंबर को सुबह 10 से एक्टिव किया जाएगा। परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार कैट ‘आंसर की’ 2020 लिंक एक्टिव किये जाने के बाद परीक्षा पोर्टल पर देख पाएंगे। आधिकारिक सूचना के अनुसार उम्मीदवार कैट 2020 ‘आंसर की’ 11 दिसंबर की शाम 5 बजे देख पाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें