नीम के पेड़ ने उगली आग.. क्या रह्स्य है ?
कोटा
रेतवाली क्षेत्र मै करनी माता मंदिर के पीछे पुराने नीम के पेड़ के तने के अंदर से आग निकलना लोगों के लिए रहस्यमय बन गया. सुचना पर पहुंची दमकल ने करीब छह घंटे में आग पर काबू पाया. सहायक अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र गौतम ने बताया कि नीम का पड़े बरसों पुराना होने से उसका तना खोखला हो गया था. किसी ने पड़े के नीचे आग लगाई होगी उससे खोखले ने अन्दर आग आग पकड़ ली.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें