परीक्षा:पीटीईटी प्रवेश पात्रता वाले अभ्यर्थियाें के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग शेड्यूल जारी
पीटीईटी की नाेडल एजेंसी राजकीय डूंगर महाविद्यालय ने चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड, बीएससी बीएड काेर्स में प्रवेश के लिए पात्र अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया है। पीटीईटी समन्वयक डाॅ. जीपी सिंह ने बताया कि 4 अक्टूबर को घोषित परिणाम के बाद अब काउंसलिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है।
उन्हाेंने बताया कि अभ्यर्थी ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए 7 से 13 अक्टूबर तक 5 हजार रुपए ऑनलाइन या बैंक में जमा करवा कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके बाद 9 से 14 अक्टूबर तक काॅलेज चयन के लिए ऑनलाइन विकल्प भरना होगा। डाॅ. सिंह ने बताया कि पहली काउंसलिंग के बाद आवंटित काॅलेज की सूचना 16 अक्टूबर तक विद्यार्थियों को दे दी जाएगी। 16 से 23 अक्टूबर तक प्रवेश के लिए शेष शुल्क 22 हजार रुपए जमा कराने होगें। इसी के साथ 17 से 24 अक्टूबर तक पहली काउंसलिंग के बाद आवंटित काॅलेज में ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी जरूरी हाेगी।
समन्वयक डाॅ. सिंह के मुताबिक 27 अक्टूबर तक अपवर्ड मूवमेंट बाद काॅलेज आवंटन और गैर आवंटित अभ्यर्थियों को काॅलेज आवंटन की सूचना दी जाएगी। इसी तरह 27 से 30 अक्टूबर तक अपवर्ड मूवमेंट बाद आवंटित काॅलेज में ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। जो अभ्यर्थी निर्धारित अवधि तक काॅलेज में रिपोर्टिंग नहीं करेंगे उनका प्रवेश स्वतः ही निरस्त माना जाएगा। रजिस्ट्रेशन शुल्क 5 हजार रुपए तय तारीखाें में आईसीआईसीआई बैंक की किसी भी शाखा में चालान या ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से जमा किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें