India News: Latest News India, Coronavirus News, Today News In Hindi
काउंसलिंग:प्राध्यापक भर्ती 2018 : विभिन्न विषयों की काउंसलिंग शुरू होने का इंतजार, 20 में से 14 विषयों की ही काउंसलिंग 15 सितंबर तक होगीअभी 20 में से 14 विषयों की ही काउंसलिंग 15 सितंबर तक होगी
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक भर्ती 2018 के 20 में से 14 विषयों की ही काउंसलिंग अभी जारी है। राजनीति विज्ञान और भूगोल सहित छह विषयों की काउंसलिंग का आयोग द्वारा अभी तक कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। प्रदेशभर में अभ्यर्थी छह विषयों के भी काउंसलिंग के कार्यक्रम का इंतजार कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग ने”स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018” के सभी विषयों के विचारित परिणाम 27 अगस्त 2020 तक जारी कर दिए गए थे। आयोग ने अभ्यर्थियों की पात्रता जांच के लिए अभी तक सिर्फ 14 विषयों की काउंसलिंग तिथियां ही जारी की हैं|
इन 14 विषयों की काउंसलिंग प्रक्रिया 15 सितंबर तक पूर्ण हो जाएगी| ऐसे में आयोग से आग्रह किया गया है कि स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018 के शेष 6 विषयों राजनीति विज्ञान, भूगोल, जीवविज्ञान, संगीत, लोक प्रशासन और अर्थशास्त्र की काउंसलिंग दिनांक और समय शीघ्र ही जारी किया जाए ताकि अभ्यर्थियों को निर्धारित समयावधि में अपने सभी डाक्यूमेंट्स तैयार करने लिए पर्याप्त समय मिल सके।
दो गुना अभ्यर्थी को काल किया है
उल्लेखनीय है कि अभी आयोग ने विचारित चयन सूची में ‘कुल पदों के दोगुना अभ्यर्थियों को’ डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया है| जिससे प्रावधिक चयनित अभ्यर्थी अभी असमंजस की स्थिति में हैं कि उनका अंतिम रूप से चयन होगा की नहीं। आयोग से आग्रह किया गया है कि जिन विषयों की काउंसलिंग पूरी होती जाए उनकी अंतिम चयन सूची ( सिंगल रिजल्ट) भी साथ साथ जारी कर दिया जाए ताकि जिनका सिंगल परिणाम में चयन नहीं होता है, वे पूरे मनोयोग से अन्य भर्तियों की तैयारी भी कर सकें।
india news live,india news online,india news today,pakistan news,india-china news,mumbai news,times of india,world news india,job alert update,sarkari result,freejobalert,job alert in india ,hindi samachar on Textnews1.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें