India News, Latest & Breaking India News, Live India News on Textnews1
छात्रा की उत्तरपुस्तिका में हुए गड़बड़झाला की होगी जांच, बोर्ड ने दिए आदेशधौलपुर. धौलपुर की १२वीं विज्ञान वर्ग की छात्रा की भौतिक विज्ञान उत्तरपुस्तिका में हुए गड़बड़झाला की जांच होगी। इस सम्बंध में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जांच के आदेश दिए हैं। बोर्ड सचिव अरविंद कुमार सेंगवा ने बताया कि मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है। कमेटी मेंं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक धौलपुर के साथ अजमेर से दो शिक्षाविदो्ं को भी लगाया है। वहीं बोर्ड ने एक सप्ताह में रिपोर्ट तलब की है। बोर्ड की प्रारंभिक पड़ताल में मामला संदिग्ध माना गया है।
छात्रा की उत्तरपुस्तिका में हुए गड़बड़झाला की होगी जांच, बोर्ड ने दिए आदेश
- धौलपुर की छात्रा की उत्तर पुस्तिका में गड़बड़झाला का मामला
- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रारंभिक जांच में मामला पाया संदिग्ध
धौलपुर. धौलपुर की १२वीं विज्ञान वर्ग की छात्रा की भौतिक विज्ञान उत्तरपुस्तिका में हुए गड़बड़झाला की जांच होगी। इस सम्बंध में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जांच के आदेश दिए हैं। बोर्ड सचिव अरविंद कुमार सेंगवा ने बताया कि मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है। कमेटी मेंं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक धौलपुर के साथ अजमेर से दो शिक्षाविदो्ं को भी लगाया है। वहीं बोर्ड ने एक सप्ताह में रिपोर्ट तलब की है। बोर्ड की प्रारंभिक पड़ताल में मामला संदिग्ध माना गया है। समिति की जांच रिपोर्ट में मामला सही पाए जाने पर संबंधित वीक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की हो सकती है। साथ ही दोषी पाए जाने की स्थिति में बोर्ड सरकार को वीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश भी करेगा। यह कार्रवाई तीन सितम्बर को राजस्थान पत्रिका में ‘बोर्ड परीक्षा में कॉपी बदली, जोड़ दिए दूसरे के प्राप्तांक’ शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित हुई खबर के बाद हुई है। खबर के बाद बोर्ड प्रशासन हरकत में आया है और प्रारंभिक पड़ताल के बाद जांच के आदेश जारी किए हैं।
उल्लेखनीय है कि धौलपुर निवासी छात्रा दीप्ति ने बारहवीं कक्षा विज्ञान वर्ग में सभी विषयों में ९० प्रतिशत से अंक प्राप्त किए थे, वहीं गणित में १०० में से १०० अंक मिले, लेकिन उसके भौतिक विज्ञान के सैद्वांतिक प्रश्न पत्र में केवल ६ अंक आए, इसके चलते जहां अन्य विषयों में ‘डी’ प्राप्त हुई, वहीं भौतिक विज्ञान में ग्रेस लग गई। इस पर छात्रा ने जरिए ई-मेल अपनी उत्तर पुस्तिका मंगवाई। इसमें देखा तो वह तथा परिजन भौचक्के रह गए। उसके रोल नम्बर में कांट-छांट कर रखी थी। वहीं कॉपी में उसकी लेखनी ही नहीं थी। उसका आरोप था कि उसके रोल नम्बर के साथ छेड़छाड़ कर कॉपी बदल दी है। इसमें अंतिम अंक पांच को तीन में तब्दील किया गया है। इस कारण उसके मात्र छह अंक प्राप्त हुए हैं। इस सम्बंध में छात्रा ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सहित बोर्ड को शिकायत भेजी थी।
इस प्रकार है अन्य विषयों में अंक
छात्रा दीप्ति ने बारहवीं कक्षा परिणाम में ८६.२० प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इसमेंं हिन्दी में १०० में से ९३, अंग्रेजी में ९४, रसायन शास्त्र में ९४ तथा गणित विषय में १०० में से १०० अंक प्राप्त किए हैं। जबकि ५६ अंकों के भौतिक विज्ञान के सैद्वांतिक पेपर में मात्र ६ अंक मिले हैं। वहीं सत्रांक में १४ में से १४ तथा प्रायोगिक में ३० में से ३० अंक प्राप्त हुए हैं।
breaking news india,breaking news in hindi,breaking news today,breaking news delhi,latest news today,breaking news,textnews1,google news,job alert,hindi news update,ajasthan news,state news,govt update,rasifal,national news,aaj tak,zee news and india leval update on Textnews1.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें