IBPS PO Prelims Admit Card 2020: आईबीपीएस परीक्षा का एडिमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड
बता दें कि प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 3, 10 और 11 अक्टूबर को किया जाएगा. इस दौरान उम्मीदवारों के पास कॉल लेटर की फोटो कॉपी का होना अनिवार्य है....
सीकर।
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS)ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पद के प्रीलिम्स परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपने प्रारम्भिक कॉल लेटर आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 3, 10 और 11 अक्टूबर को किया जाएगा. इस दौरान उम्मीदवारों के पास कॉल लेटर की फोटो कॉपी का होना अनिवार्य है. साथ ही एक फोटो, तथा पहचान पत्र का होना आवश्यक है. पहचान पत्र के लिए आप पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, इत्यादि अपने साथ रख सकते हैं.
एडिमट कार्ड कैसे करें डाउनलोड
इसके लिए आपके सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा. यहां आपको होमपेज पर IBPS PO call letter बोल्ड में लिखा दिखाई देगा. इसपर क्लिक करने के बाद आप अगले पेज में प्रवेश करेंगे. इसके बाद आपके सामने download online prelims call letter का विकल्प दिखाई देगा. इसपर क्लिक करने पर अब आप अगले चरण में प्रवेश कर जाएंगे. अब आपसे लॉगइन की जानकारी मांगी जाएगी. इसे भरकर सबमिट करने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर आपका ए़डमिट कार्ड खुल जाएगा. इसे आप प्रिंट करा लें।
बता दें कि यह प्रीलिम्स की परीक्षा ऑनलाइन होगी. यह परीक्षा एक घंटे की होगी. इस दौरान 100 प्रश्नों के लिए 100 अंक दिए जाएंगे. उम्मीदवारों को IBPS द्वारा तय किए जाने वाले न्यूनतम कट-ऑफ अंक हासिल करके तीनों टेस्ट में उत्तीर्ण होना होगा. बता दें कि हर गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक यानी 0.25 प्रतिशत अंक काट लिए जाएंगे. बता दें कि इस परीक्षा में 100 अंकों की परीक्षा में 30 प्रश्न अंग्रेजी, तथा 35 प्रश्न रीजनिंग और ऐप्टीट्यूड से होते हैं।
IBPS Probationary Officer Admit Card 2020
Are you one eagerly waiting to download the IBPS PO Admit Card 2020? then you can check some precise info regarding IBPS PO Hall Ticket 2020 from this article. You can download your Admit Card for Probationary Officer Written Exam. We know that the Hall Ticket is checked by the examiner before the test. The authority will check whether you are the proper student or not. Along with the valid call letter, you have to produce any one of the ID such as Aadhar Card, PAN Card, Voter ID, Passport, Driving license, etc any of the proof.
IBPS PO CRP MT X Admit Card 2020
Candidates need to keep the IBPS PO CRP MT X Admit Card 2020 safe. Without having the valid Admit Card for the respective date and session of Examination, Photo-identity proof (as specified) in original bearing the same name as it appears on the call letter/ application form and Photocopy of photo-identity proof the aspirants will not be accepted to perform the Written Exam.
Download IBPS PO Admit Card 2020
IBPS PO Admit Card 2020 is an important document for all the candidates. The IBPS PO Hall Ticket 2020 consists of some valuable information about the participating candidate. The information such as Student Name, Name of the test, date of the test, venue of the examination, registration number, signature of the contender, photo, father’s name, mother’s name, etc.
Steps To Download Institute of Banking Personnel Selection PO Admit Card 2020
We have given some of the important steps for the candidates to download the IBPS Probationary Officer Admit Card 2020 without any trouble.
Today Current AffairsTake a look at the official website of Institute of Banking Personnel Selection @ www.ibps.in or You can also click on the below given direct linkAfter visiting the site you can find the homepageOn the home page search for IBPS PO Admit Card 2020Click on the link and fill the details such as registration number and date of birthClick on the submit buttonThe IBPS PO Hall Ticket is available on the screenLastly, take a print out for the further use
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें