Hindi News, India News Headlines & Live Updates
सरकारी भर्ती परीक्षाओं के शिड्यूल ने बढ़ाई अभ्यर्थियों की चुनौती
कोरोनाकाल (Corona Time) में विवादों के बाद आखिरकार सरकारी विभागों की भर्ती (Government Recruitment) अनलॉक (Unlock)भले ही हो गई हो लेकिन परीक्षाओं के लंबे शिड्यूल ने अभ्यर्थियों की थोड़ी मुसीबत बढ़ा दी है।
सीकर. कोरोनाकाल (Corona Time) में विवादों के बाद आखिरकार सरकारी विभागों की भर्ती (Government Recruitment) अनलॉक (Unlock)भले ही हो गई हो लेकिन परीक्षाओं के लंबे शिड्यूल ने अभ्यर्थियों की थोड़ी मुसीबत बढ़ा दी है। बेरोजगारों का कहना है कि परीक्षाओं का शिड्यूल लंबा होने की वजह से परीक्षा देना ही चुनौती बना हुआ है। ताजा मामला 20 से 27 सितम्बर तक होने वाली आरपीएससी एसीएफ व एफआरओ भर्ती से जुड़ा है। लोक सेवा आयोग की ओर से संभाग व जिला मुख्यालय पर सेंटर दिए गए हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि 20 से 27 सितम्बर तक केन्द्र सरकार की ओर से पांच से अधिक परीक्षाओं का आयोजन होना है। ऐसे में अभ्यर्थी असमंजस में है कि कौनसी परीक्षा में शामिल हो। इस मामले में बेरोजगारों ने आयोग प्रशासन को भी लिखित में शिकायत दी है। आरक्षण सहित अन्य प्रावधानों की वजह से यह भर्ती दो साल से नियमों के पेच में भी उलझी रही है।
आरपीएससी एसीएफ व एफआरओ भर्ती के पहले दिन 20 सितम्बर को सामान्य ज्ञान व अंग्रेजी विषय की परीक्षा होनी है। इसके बाद 21 से 27 सितम्बर शेष दो प्रश्न पत्रों की परीक्षा होनी है। अभ्यर्थियों के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि या तो अभ्यर्थी इस शिड्यूल के हिसाब से तीन दिन परीक्षा देने के लिए दूसरे शहर में जाए या फिर वहीं होटल में कमरा लेकर सात दिन रहे।
लोक सेवा आयोग की ओर से लगभग नौ साल बाद इतने पदों के साथ परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस कारण बेरोजगार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं। बेरोजगारों का कहना है कि केन्द्र सरकार की भर्ती परीक्षाओं वाले दिन की परीक्षाएं आरपीएससी को स्थगित कर नई तिथि घोषित करनी चाहिए। ताकि अभ्यर्थियों की परेशानी ना बढ़े। अभ्यर्थियों ने चेतावनी भी दी कि ऐसा नहीं करने पर अभ्यर्थी आंदोलन की राह भ्ीा पकड़ सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें