Google News: Latest News and Updates on Google at News
जोधपुर
जिला प्रशासन के आदेश के बाद शुक्रवार रात 10 बजे से जोधपुर व आसपास के 20 गांवों में दो दिवसीय लाॅकडाउन शुरू हो गया। लॉकडाउन 28 सितंबर सुबह 5 बजे तक जोधपुर महानगर, नगर निगम उत्तर व दक्षिण के अलावा पाल गांव, सांगरिया, झालामंड, खारड़ा रणधीर, बासनी बेंदा, उचियारड़ा, नांदड़ा कलां, नांदड़ा खुर्द, श्रीयादे गांव, नांदड़ी, बनाड़, गुजरावास, आंगणवा, खोखरिया, सुरपुरा, दईजर, चौखा, धिनाणा की ढाणी, कुड़ी भगतासनी राजस्व गांव में लागू रहेगा। इस दौरान आवश्यक श्रेणी में आने वाली 17 सेवाएं और इससे जुड़े लोगों को छूट रहेगी।
ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षकों को स्कूल जाना होगा
लॉकडाउन के चलते जरूरी कार्य और परीक्षा के लिए स्कूल खुले रहेंगे। शेष शिक्षक वर्क फ्रॉम होम करेंगे। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद सांखला ने बताया कि जिन स्कूलों में स्टेट ओपन बोर्ड का परीक्षा केंद्र बनाया गया है, वे खुले रहेंगे। शेष शिक्षक घर से काम करेंगे। जबकि ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षकों को नियमित दिनों की तरह स्कूल जाना होगा। अन्य ब्लॉक के शिक्षकों को निर्धारित समय में स्कूल जाना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें