Google: Latest News Headlines about Google Updates
जयपुर
नए प्रमोटेड स्कूल में एनरोलमेंट शून्य अथवा न्यून है उनमें एनरोलमेंट वृद्धि के प्रभावी प्रयास किए जाने होंगे। (प्रतिकात्मक फोटो)
इन पदों का संस्थापन व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को नए प्रमोटेड स्कूलों में 1261 नए पद बनाने की मंजूरी ही। इनमें 258 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 1290 अस्थाई पोस्ट को बनाने की मंजूरी दी है। नए बनाए गए अस्थाई पदों में 258 प्रधानाचार्य, 774 व्याख्याता स्कूल शिक्षा एवं 258 पद अध्यापक (एल-10) के हैं।
नए प्रमोटेड स्कूलों में 871 अस्थाई पद सृजित
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में नए प्रमोटेड 65 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 845 एवं अन्य 2 विद्यालयों में 26 पद यानि कुल 871 अस्थाई पद बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 845 अस्थाई पदों में से 65 पद प्रधानाध्यापक के, 390 पद वरिष्ठ अध्यापक के, 65 पद शारीरिक शिक्षक ग्रेड तृतीय के, 260 पद अध्यापक (एल-10) एवं कनिष्ठ सहायक के 65 पद शामिल है। नए प्रमोटेड राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय अणखिया (बाड़मेर) तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय बोसीफला, साबला (डूंगरपुर) में 26 पद सृजित किए गए हैं।
कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर में 30 नॉन एकेडमिक पद सृजित
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर में 30 नए नॉन एकेडमिक पदों के सृजन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। इन पदों का संस्थापन व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें