पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड थर्ड सीधी भर्ती परीक्षा 2018 : जयपुर में 69 परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा
जयपुर में 18047 परीक्षार्थी पंजीकृत, 700 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन, पेपर आउट का ऑडियो हुआ था वायरल....
जयपुर।
राज्य में पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड थर्ड सीधी भर्ती 2018 का पेपर आउट होने की अफवाह के बीच इस परीक्षा का आयोजन किया गया। एक पारी में सुबह 11 से दो बजे तक परीक्षा का आयोजन राजधानी जयपुर में 69 परीक्षा केंद्रों पर किया गया। यहां 18047 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जबकि प्रदेश के 23 जिलों में परीक्षा का आयोजन किया गया। 700 पदों के लिए तकरीबन 90 हजार परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था। परीक्षा को लेकर कोरोना गाइड लाइन अनुसरण के निर्देश दिए गए थे।
पेपर आउट का ऑडियो हुआ था वायरल
आपको बता दें कि शनिवार को इस परीक्षा को लेकर पेपर आउट गिरोह सक्रिय हो गया था। सोशल मीडिया पर पेपर आउट करने का ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें परीक्षा से 5 घंटे पहले 13 लाख रुपए में पेपर देने की बात कही जा रही थी। साथ ही परीक्षा से पहले परीक्षा केंद्रों पर लगने वाले वीक्षकों की सूची भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस सूची में वीक्षकों के नाम और मोबाइल नंबर दिए गए थे। वहीं इस संबंध में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष बी एल जाटावत का कहना है कि परीक्षा के प्रश्न पत्र कड़ी सुरक्षा के बीच रखे गए हैं और परीक्षा में भी खासी सतर्कता बरती जा रही है। यदि कोई वीक्षक किसी भी प्रकार की गतिविधि में लिप्त पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
5.5 लाख में बिका था पेपर
इससे पूर्व दिसंबर 2019 में पेपर आउट होने के चलते यह परीक्षा रद्द हो चुकी है। उस दौरान परीक्षा का पेपर दो घंटे पहले ही लीक हो गया था। जांच में सामने आया कि पेपर पांच पांच लाख में बेचा गया था। जयपुर पुलिस ने पेपर लीक के इस मामले में दो अभ्यर्थी युवतियों समेत एक हॉस्टल के केयरटेकर सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया था। उस दौरान वाट्सएप पर एक ग्रुप बनाकर पांच लोगों को जोड़ा गया था और परीक्षा शुरू होने से पूर्व नौ बजे पेपर इस पेपर शेयर किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें